ApnaCg @नगर पंचायत कोटा में कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा के नेतृत्व में कोटा के मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रम के किलाफ सख्ती से कार्यवाही की गई
कोटा @अपना छत्तीसगढ़ – नगर पंचायत कोटा में कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा के नेतृत्व में कोटा के मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रम के किलाफ सख्ती से कार्यवाही की गई । जिसमे कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने अतिक्रमण करने वालो को सख्ती से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा । कोटा मेन रोड में बिल्डिंग मटेरियल गाडियां दुकान के सामने सेड ये सब हटाने के लिए कहा गया l कुछ कांग्रेस के नेता लोगो द्वारा विरोध किया गया। प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को हिदायत देके समझाइश देके छोड़ दिया गया