ApnaCg@प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष आत्मा सिंह और सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण…किसानों, व्यापारियों और कांग्रेसियों की रही भारी भीड़…

0

मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – राज्य शासन द्वारा नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय के कार्यभार ग्रहण समारोह में मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार का आगमन अपने निर्धारित समय में मुंगेली आगमन हुआ, जहां SNG कॉलेज के पास शिवपुर में कांग्रेसियों और युवक कांग्रेस ने जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया।

उसके बाद रैली के रूप में ट्रेक्टर चलाते हुए,कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण पहुँचे, कार्यक्रम स्थल में भारी संख्या में कांग्रेसजन, किसान व व्यापारीगण उपस्थित थे जिनमें भारी उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम स्थल पर भी उपस्थित लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। आत्मा सिंह ने प्रभारी मंत्री का पगड़ी पहना स्वागत किया गया। उसके बाद सभी कांग्रेसियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, कांग्रेसी पार्षदगण, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस और समाज प्रमुखों द्वारा प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार का भव्य स्वागत किया गया।


स्वागत के बाद मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष आत्मा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे निवेदन पर सरल सहज प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए अपना अमूल्य समय दिया हैं, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, गिरीश देवांगन और सभी कांग्रेसियों का मुझे आशीर्वाद मिला हैं और मुझे मुंगेली मंडी का अध्यक्ष बनाया गया हैं, मुझे किसानों और जनता की सेवा का मौका दिया गया हैं, इसीलिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूँ, सबका आभारी एवं ऋणी हूँ, मैं हमेशा किसानों का मुद्दा उठाऊंगा उन्हें कोई समस्या नहीं आने नहीं दूंगा, और भुपेश बघेल सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुँचाऊँगा, किसानों को अब बीज एवं खाद की भी समस्या नहीं होगी।


प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह एवं सभी सदस्यों को बधाई दी, तथा उन्होंने कहा कि जब से प्रभारी बना हूँ तब से मेरा प्रयास रहा है मुंगेली का विकास करूँ, संगठन को मजबूत करूँ, जब से कांग्रेस की सरकार बनी तब से हमारी सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही हैं। प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि संगठन भी मिलजुल कर तालमेल बैठाए, जब पिछली बार मुख्यमंत्री मुंगेली आये थे तो मैंने विश्वास दिलाया था कि इस बार तीनों विधानसभा में जीता कर लाऊंगा, इसीलिए सभी मिलकर संगठन, किसान और जनता के हित में कार्य करें।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने किया, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मंडी उपाध्यक्ष कमलेश्वरी बंजारा ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर, नपाध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, कांग्रेस नेता राकेश पात्रे, असंगठित कर्मकार आयोग के सदस्य, श्याम जायसवाल,पूर्व विधायक चन्द्रभान बारमते, पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर,जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, जागेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, रूपलाल कोसरे,अनिल सोनी, शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद अरविंद वैष्णव, पूर्व पार्षद संजय जायसवाल,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज खोखर, पार्षद रोहित शुक्ला, मंडी सदस्य देवेंद्र वैष्णव, एल्डरमेन विनय चोपड़ा, महामंत्री सोम वर्मा, जिला सचिव मकबूल खान, उमेश धृतलहरे, मायारानी सिंह, एल्डरमेन जाहिदा बेगम, मंजू शर्मा, खुशबू आदित्य वैष्णव,जिला उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह, मनोरमा गुप्ता, राजकुमारी हिंडोरे, करीम खान,रमेश यादव, उर्मिला यादव, लोकराम साहू, सागर सोलंकी, कौशल क्षत्रिय, राहुल कुर्रे, राजशेखर यादव, संजय ठाकुर, प्रिंशु दुबे, मनोज सोनकर, दीपक गुप्ता, लक्की गर्ग,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश छैदइया, एल्डरमेन आरिफ खोखर, रवि शुक्ला,पार्षद एजाज खान, उमेश सोनी, इस्माईल मेमन, नेहरू साहू, वहाब खान, योगेश्वर सिंह, नानू ठाकुर, प्रिंस यादव, भोला ढीमर, अजय यादव, रवि भास्कर, आयुष ठाकुर, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी, किसान और व्यापारी उपस्थित थे।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

error: Content is protected !!