ApnaCg @जिले के जनपद पंचायत मुंगेली के सतनाम भवन में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर आयोजित 410 दिव्यांगों का हुआ जाॅच एवं उपचार
मुंगेली – कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों को राज्य शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए दिव्यांगजनो एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिले जनपद पंचायत मुंगेली के सतनाम भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बारी-बारी से 410 दिव्यांग जनों की जाचं एवं उपचार किया गया। इनमें अस्थि बांधित के 251, श्रवण बांधित के 71, मानसिक मन्दता के 20, दृष्टि बांधित के 62 के 404 दिव्यांग शामिल थे।
इसी तरह शिविर में सिकलसेल के ग्रसित 06 मरीजों की जाॅच एवं उन्हे सलाह दी गई। अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रेयांश पारख, दृष्टि रोग विशेषज्ञ डाॅ. देवेश खाण्डेय, श्रवण रोग विशेषज्ञ डाॅ. एम के राय, सिकलसेल रोग विशेषज्ञ डाॅ. शिवपाल सिंह सिंदार और मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुरेश ओबेराॅय ने अपने चिकित्सक दलो के साथ दिव्यांग जनों का जाॅच उपचार एवं मरीजों को सलाह दी गई। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवनीकरण भी किया गया। शिविर में मुंगेली तहसील के तहसीलदार मायानंद चंद्रा सहित समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व जनपद पंचायत लोरमी में 17 नवम्बर और जनपद पंचायत पथरिया में 08 दिसम्बर को दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्रओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जहां 749 दिव्यांगजन और दिव्यांग छात्र-छात्रओं का जाॅच एवं उपचार कर उन्हे दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान की गई।