ApnaCg@ग्राम खैरझिटी में शासकीय भूमि को कूटरचना कर पटवारी और उनके सहयोगी ने मिलकर दूसरे लोगो के नाम दर्ज कराया जमीन बिक्री की गई

0

कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – कोटा तहसील कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरझिटी में पटवारी आर के चेलके और उनके सहयोगी मनोज नवरंग पिता मनीराम नवरंग उम्र 40 वर्ष और उनके भाई बालकदास ग्राम खैरझिटी निवासी के द्वारा निजी भूमि और शासकीय भूमि को पटवारी से मिलकर के शासकीय अभिलेखों में कूट रचना कर फर्जीवाड़ा करते हुए रामखिलावन पिता इतवारी, कृपाराम पिता खेलावन, श्याम पिता खेलावन, धनुराम पिता खेलावन, कलीराम पिता खेलावन के नाम पर खसरा नंबर 158 बटा 3 एवं 158 बटा 7 रकबा 3.50 एवं 2.50 एकड़ भूमि को कूट रचित कर उक्त भूमि को दर्ज करा लिया गया उसी भूमि को उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा आशुतोष वाधवानी पिता सच्चिदानंद वाधवानी बिलासपुर के रहने वाले जोकि रामखिलावन का मुख्तियार था कूट रचना करते हुए स्वयं से खसरा नंबर 158 बटा 7 की भूमि को पटवारी से मिलकर के रजिस्ट्री करवा लिया गया शिकायतकर्ता सुनील भार्गव ग्राम खैरझिटी निवासी के द्वारा इस मामले की शिकायत तहसीलदार कोटा न्यायालय में किया गया जिस पर भू अभिलेख में कूट रचना की शिकायत की जांच राजस्व निरीक्षक के द्वारा किया गया था जिसमे बताया गया है कि शासन के द्वारा कोरीबांध निर्माण के समय कुछ किसानों की भूमि डूबन में निकली थी जोकि शासन के द्वारा निजी भूमि स्वामी को ग्राम खैरझिटी में शासकीय भूमि छोटे-बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि को प्लाट बनाकर आवंटित किया गया जिसका खसरा नंबर 50.158.159 वर्ष 1980 -81 में किया गया था खसरा न,158 मिसल रकबे में 19.95 एकड़ भूमि दर्ज है जिसे की पटवारी आर के चेलके और उनके सहयोगी मनोज नवरंग के द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए जमीन को टुकड़ों में बांटकर अन्य लोगों के नाम दर्ज करवा दी गई इस मामले में कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा के द्वारा बतलाया गया है कि कूट रचना कर बिना किसी न्यायालय के आदेश के बिना स्वयं से अन्य लोगों के नाम पर भूमि को दर्ज करवा लिया गया सभी लोगों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!