ApnaCg@बिलासपुर जिला पंचायत सभापति संदीप यादव एवं जनपद सदस्य भरत यादव के द्वारा सी,सी, रोड का किया शुभारंभ
रूपचंद राय@बिलासपुर(अपना छत्तीसगढ़) – गत दिवस ग्राम पंचायत बेलटुकरी मे (30लाख रू.) के सीसी रोड का हुआ भूमिपूजन इस कार्यक्रम पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सभापति संदीप योगेश यादव जी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम पर अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के जनपद सदस्य भरत लाल यादव जी उपस्थित रहे साथ में ग्राम पंचायत के समस्त पंचों ग्राम वासियों उपस्थित रहे तथा संदीप योगेश यादव जी ने जनता से जुड़े हुए मूलभूत सुविधाओं को और लोकन किया चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
सभा को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार की बुनियादी सुविधाओं को जनता तक धरातल पर पहुंचाने के लिए हम नित्य संकल्पित हैं और रोजगार मूलक कार्य की उपलब्धता कराने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे
इस कार्यक्रम पर ग्रुप से उपस्थित सरपंच गंगाबाई संतन ध्रुव उपसरपंच आरती मनोज बरगाह पंच अशोक यादव पंच राज कुमार राज पंचराम बली पंच प्रहलाद महिलांगे पंच विजय महिलांगे पंच लाल बहादुर बंजारे पंच धनु बरगाह राकेश छतरी पंच गोपीचंद बरगाह सरवन वीके मोहना ध्रुव संतोष वीके साथ में ग्राम वासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे