ApnaCg @ग्राम केसरा में पुष्प वाटिका का लोकार्पण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ, पाटन विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों में विकास की गंगा बह रही है-अशोक साहू
विनय सिंह @पाटन दुर्ग(अपना छत्तीसगढ़ ) – पाटन ब्लाक के ग्राम केसरा में विकास कार्यों (लगभग 42 लाख) के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,देवेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप,दिनेश साहू सभापति जप, रमन टिकरिहा सभापति जप,गुलाब ठाकुर सभापति,खिलेश यादव सदस्य जप, डॉ ठाकेंद्र धनकर,कमलेश वर्मा सरपंच,तेजराम सिन्हा सेक्टर प्रभारी के आतिथ्य में पूजा अर्चना कर किया गया।
अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित मूलभूत सुविधाएं में निरंतर विकास के लिए सीएम भूपेश बघेल जी एवं ओएसडी आशीष वर्मा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।सभापति जप दिनेश साहू ने सर्वागिण विकास हमारी भूपेश सरकार की प्राथमिकता बतलाया।
सभापति रमन टिकरिहा ने जनपद निधि से स्वीकृत पुष्प वाटिका को सजाने एवं संवारने,एवं नरवा, गरवा, घुरूवा, बाडी योजना को धरातल में लाने के लिए समस्त ग्रामवासी का सहयोग की अपील किए।
मंच संचालन उपसरपंच नरेंद्र साहू एवं आभार सरपंच भागवत सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर कनक सोनी,संतु सिन्हा,गजानंद सिन्हा, डॉ ईश्वर निषाद,लोकेश्वर सिन्हा,शेखर सिन्हा,चोवा सिन्हा,द्वारिका सिन्हा,दुमेश्वर सिन्हा,राजा राम सिन्हा,संगीता साहू,लीना साहू, भेनू सिन्हा, तामेश्वर सिन्हा,अनिल सोनी, डिलेश्वरी ठाकुर, धात्री पटेल,उषा पटेल,परमेश्वर सिन्हा,राधिका निषाद,परमेश्वर निषाद,सचिव आर के सेन सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।