ApnaCg @लगातार दो दिवस से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मनरेगा कर्मचारी तथा रोजगार सहायक संघ पूरे प्रदेश स्तरीय स्तर पर चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल
विनय सिंह @बेमेतरा(अपना छत्तीसगढ़) – बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड मे ब्लॉक इकाई नवागढ़ से छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी तथा रोजगार सहायक संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है और 2 दिवस से लगातार अनशन पर टिके हुए हैं कि राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरी करें क्योंकि मनरेगा अधिकारी कर्मचारी तथा रोजगार सहायक संघ के द्वारा लगातार शासन से यही मांग है कि वह अपने चुनावी दावे को लेकर के जिस प्रकार से अनियमित ही करण को नियमितीकरण करने की बात कही थी उसी प्रकार से अभी भी उनका कहना है कि हमारी मांग दो प्रकार से है पहले चुनावी जंग घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए तथा नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक रोजगार सहायकों को वेतनमान निर्धारण कर समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा बीमा 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए। छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी रोजगार सहायक संघ में पंकज वर्मा, सेला राम पाल, रवि कराड़े, नारद मधुकर, द्वारिका कोसले, राकेश साहू, नारायण साहू, बसंत बर्वे,धनुष बंजारे,लकेश्वर सिन्हा, संतोष कुमार पाल,दुष्यंत यादव, राजकुमार बंजारे,मनीष कुर्रे, उदित यादव, भागीरथी ध्रुव,शिव ध्रुव,सोना कोसले, मोहनी घृतलहरे, जीरा वर्मा एवं बेबी चौरसिया शामिल रही।