ApnaCg @भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक मनायेगा मजदूर दिवस … मजदूर साथियों के साथ बैठकर खायेंगे बोरे बासी……गणेश तिवारी
कांकेर@अपना छत्तीसगढ़ – भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक राष्ट्रीय सचिव मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता गणेश तिवारी ने प्रेस को बताया कि इंटक मनायेगा मजदूर दिवस हम स्वयं अपने कार्यकर्ताओं एवं मजदूर भाईयों के साथ मिलकर मजदूर दिवस मनायेंगे,जैसा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो संदेश दिए हैं कि मजदूर दिवस पर बोरे बासी खाने की बात को हम अमल पर ला रहे हैं भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के हमारे साथी कार्यकर्ताओं एवं मजदूर भाईयों के साथ बैठकर बोरे बासी खायेंगे। मजदूर दिवस पर अस्पतालों में चाय बिस्किट एवं वृद्धा आश्रम में फल-फूल का वितरण किया जाएगा, मजदूर दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा सम्मान किया जाएगा। मैं बताना चाहूंगा कि मजदूर का मतलब हमेशा गरीब से नहीं होता हैं, मजदूर वह ईकाई हैं, जो हर सफलता का अभिन्न अंग हैं, फिर चाहे वो ईंट गारे में सना इन्सान हो या ऑफिस की फाइल्स के बोझ तले दबा एक कर्मचारी। हर वो इन्सान जो किसी संस्था के लिए काम करता हैं और बदले में पैसे लेता हैं, वो मजदूर हैं।हमारे समाज में मजदूर वर्ग को हमेशा गरीब इन्सान समझा जाता है, धुप में मजदूरी करने वालों को ही हम मजदूर समझते है. इसके विपरीत मजदूर समाज वह अभिन्न अंग है,जो समाज को मजबूत व् परिपक्व बनाता है, समाज को सफलता की ओर ले जाता है.
मजदूर वर्ग में वे सभी लोग आते है, जो किसी संस्था या निजी तौर पर किसी के लिए काम करते है और बदले में मेहनतामा लेते है. शारीरिक व् मानसिक रूप से मेहनत करने वाला हर इन्सान मजदूर है, फिर चाहे वह ईंट सीमेंट से सना इन्सान हो या एसी ऑफिस में फाइल के बोझ तले बैठा एक कर्मचारी. इन्ही सब मजदूर, श्रमिक को सम्मान देने के लिए मजदूर दिवस मनाया जाता है।अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस को अन्तराष्ट्रीय कर्मचारी दिवस व् मई दिवस भी कहते है. इसे पूरी दूनिया में अन्तराष्ट्रीय तौर पर मनाया जाता है, ताकि मजदूर एसोसिएशन को बढ़ावा व् प्रोत्साहित कर सके. मजदूर दिवस 1 मई को पूरी दूनिया में मनाया जाता है, यूरोप में तो इसे पारंपरिक तौर पर बसंत की छुट्टी घोषित किया गया है. दूनिया के लगभग 80 देशों में इस दिन को नेशनल हॉलिडे घोषित किया गया है, कुछ जगह तो इसे मनाने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित होते है. अमेरिका व् कनाडा में मजदूर दिवस सितम्बर महीने के पहले सोमवार को होता है. भारत में हम इसे श्रमिक दिवस भी कहते है. मजदूर को मजबूर समझना हमारी सबसे बड़ी गलती है, वह अपने खून पसीने की खाता है. ये ऐसे स्वाभिमानी लोग होते है, जो थोड़े में भी खुश रहते है एवं अपनी मेहनत व् लगन पर विश्वास रखते है. इन्हें किसी के सामने हाथ फैलाना पसंद नहीं होता है। मजदूर भाईयों को सम्मानित करने के लिए गणेश तिवारी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग जगहों पर जाकर मजदूर भाईयों का सम्मान करेंगे और उनके साथ बैठकर बोरे बासी खायेंगे,बोरे बासी छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन है जि से मजदूर भाई खाकर दिनभर उर्जावान महसूस करता है ,बोरे बासी को स्वास्थ्य के बहुत फायदे मंद बताया जाता है।