ApnaCg @इंद्रदेव बरसे फसलें चौपट क्षति पूर्ति देने की मांग – अरविन्द राजपूत
मुंगेली
दो तीन दिन से बदली मौसम की खराबी व मंगलवार दोपहर से पूरे रातभर इंद्रदेव ने जमकर बरसे। वहीं दर्जनों स्थानों में भयानक वर्षा ओलावृष्टि से किसानों के चेहरों में मायुसी दिख रहे। किसानों के उन्हारी फसल तिवरा, चना, गेंहू एवं अन्य फसल पूरी तरह चौपट हो गई। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी एवं जरहागांव मण्डल युवा मोर्चा प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने किसानों के नुकसान हुए फसल का सर्वे कराकर प्रभावित परिवारों के बीच अविलंब फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि देने की मांग की है। तथा किसानों के द्वारा सोसायटी में लाया गया धान पूरी तरह भींग गये। और जिन किसानों के द्वारा सोसायटी में तौल के लिए धान ले गये है। उनके स्थिति तो बड़ी संकट की दुखदाई जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। मीडिया प्रभारी राजपूत ने किसानों को हुए ओला वृष्टि वर्षा फसल क्षतिपूर्ति राज्य शासन किसानों की फसल आंकलन कर क्षति पूर्ति राशि देना चाहिए।