ApnaCg@मस्तुरी ब्लाक के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में ए सी,सी ट्रास्ट कम्पनी द्वारा महिलाओं को औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर सेंटर का उदघाटन किया गया।
रूपचंद राय@मस्तूरी (अपना छत्तीसगढ़)- पचपेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं बालिकाओं एवं युवाओं के लिए एसीसी ट्रस्ट चिल्हाटी एवं शाही एक्सपोर्ट के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण सेंटर दिनांक 13 मई को उदघाटन किया गया जिसमे आस पास के स्थानिया युवा एवं युवतियां लाभान्वित होंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का सहयोग मिला है । सेंटर में 45 दिनों के प्रशिक्षण के पश्चात् लाभार्थीयो को शत प्रतिशत रोजगार मिलने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि मस्तुरी विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी द्वारा पूजा अर्चना कर सेंटर का उदघाटन किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा सेंटर का निरीक्षण करते हुए , प्रशिक्षणार्थियो से सवाल किया गया एवं शाही एक्सपोर्ट बैंगलोर में कार्यरत दो स्थानिया युवतियों से वीडियो कांफ्रेंस से चर्चा किया गया । कार्यक्रम में बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव एवं पचपेड़ी पुलिस सब इंस्पेक्टर अजय सोनवानी रामबहादुर सिन्हा सुनील कुर्रे टीआई समस्त पुलिस स्टाफ गढ़ पचपेड़ी थाना एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं सीएसआर टीम एवं शाही एक्सपोर्ट टीम एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।