ApnaCg @खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 धान उठाव के कार्य में तेजी लाने के निर्देश समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली – कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु समर्थन मूल्य पर 01 दिसम्बर से धान खरीदी का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। धान खरीदी का कार्य जिले के सभी 66 सहकारी समिति के 97 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। लेकिन उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है। अतः उन्होने धान उठाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने मीलिंग क्षमता, बारदानों की उपलब्धता, संग्रहण केंद्रों में धान की परिवहन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले सभी बच्चों को आंगनबाड़ी में दिये जाने वाले पोषण आहार के आलावा अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में उन्हे अण्डा अथवा केला दिया जा रहा है। उन्होने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु दीवाल लेखन कराने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचालित कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मुंगेली जिला अपने टीकाकरण हेतु प्राप्त लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होने प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु कमजोर विद्यार्थियों के लिए संचालित अतिरिक्त कक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने अतिथि शिक्षकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और बैगा जनजाति के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त, निराकृत और लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्होने लंबित आवेदन पत्र को निर्धारित समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने दिव्यांगजनो एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए जिले के जनपद पंचायत पथरिया में 08 दिसम्बर को आयोजित शिविर में उपस्थित दिव्यांगों और दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने दिव्यांगजनों को अति शीघ्र दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दियेे। इसी तरह उन्होने जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में स्वीकृत कार्यो और निर्माण कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्वीकृत निर्माण कार्यो को आगामी 03 माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने शासकीय नजूल भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, स्थाई पट्टो का भूमि हक में परिवर्तन तथा, नजूल परिवर्तन भू-भाटक की वसूली और अविवादित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, हाट बाजार, पोषण पुर्नवास केंद्र और कस्तूरबा कन्या आवासीय विद्यालय का संचालन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर द्वय तीर्थराज अग्रवाल एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।