ApnaCg @जिले में स्थापित प्रत्येंक गोठानों में मल्टी एक्टीविटी संचालित करने हेतु आवश्यक संरचना विकसित करने के निर्देश
कलेक्टर ने की राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा
मुंगेली – कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। उन्होने इस योजना के तहत संबंधितों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने स्थापित गोठानों में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्रत्येंक गोठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर संचालित करने हेतु आवश्यक संरचना विकसित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने स्वीकृत गोठानों में अपूर्ण कार्यो को तत्काल पूर्ण करने तथा आवश्यकतानुसार वर्मी टाकों का निर्माण करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने गोबर खरीदी कार्य की भी समीक्षा की और उन्होने गो-पालकों से नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशुधन के लिए चारे के रूप में पैरादान करने वाले किसानों के बारे में जानकारी प्राप्त की और पैरादान करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने गोठानों में चारागाह निर्माण एवं सामुदायिक बाडी निर्माण के कार्य को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कृषि विभाग के उप संचालक डी.के. व्यौहार और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी उपस्थित थे।