ApnaCg @शासकीय विद्यालय में राष्ट्रध्वज का अपमान, शिकायत करने पहुँचे जनप्रतिनिधि
दीपक साहू @पथरिया – 26 जनवरी के दिन पूरे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस सादगी पूर्ण मनाया गया ।साथ ही सुबह सभी जगहों पर ध्वजारोहण करते हुए सूर्यास्त से पहले राष्ट्रध्वज को ससम्मान उतारा गया । इसी बीच विकाशखण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत गंगद्वारी में प्रभारी प्राचार्य द्वारा राष्ट्रध्वज के अपमान की खबर सामने आई है। जिसे लेकर ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने मुंगेली कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम में समक्ष शिकायत पत्र सौपा है और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सौपे गए शिकायत पत्र में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय में समस्त शिक्षक स्टाप और ग्रामीणों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य इंदल लाल कुर्रे भी विद्यालय में ताला लगा कर अपने घर वापस लौट गए। और उनके द्वारा सूर्यास्त हो जाने के बाद भी देर रात से लेकर अगले दिन सुबह तक तिरंगा झंडा बाहर ही रहा। सुबह 10 बजे के बाद जब गंगद्वारी समेत आसपास के ग्रामीण पास के उपार्जन केंद्र में धान बेचने आये तो उन्होंने तिरंगे झंडे को लहराते देखा और इसकी सूचना विद्यालय के सफाई कर्मचारी को दी। तत्पश्चात विद्यालय का सफाईकर्मी अमरनाथ राजपूत ने विद्यालय प्रांगण पहुँच कर तिरंगे झंडे को नीचे उतारा। नियमानुसार राष्ट्रध्वज को फहराये जाने के बाद सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतारना अनिवार्य होता है और ऐसा नही करना तिरंगे झंडे का अपमान माना जाता है।
उक्त बातें ग्राम के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को मालूम पड़ने पर उन्होंने तिरंगे का अपमान करने वाले शिक्षक की लिखित शिकायत कलेक्टर मुंगेली ,जिला शिक्षा अधिकारी और पथरिया एसडीएम से की है और उस पर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है। शिकायत पत्र देने में ग्राम सरपंच भूपेंद्र कुमार राजपूत, उपसरपंच महेश्वरी,जनपद सदस्य ललित कुमार,ग्रामीण कन्हैया लाल,कंजू पात्रे,चंद्रप्रकाश,अशोक, ईश्वर प्रसाद तिवारी,बहोरनदास,अमरनाथ समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रिया गोयल (एसडीएम पथरिया) – शिकायत प्राप्त हुई है,नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।