ApnaCg@1वर्ष बाद जांच, कोटा ब्लॉक के एक और राशन दुकान में गफलत
मनमोहन सिंह राजपूत@खैरा(अपना छत्तीसगढ़) – कोटा ब्लॉक अंतर्गत एक और राशन दुकान में राशन की बंदरबांट का मामला सामने आया है। पोड़ी स्थित ओम साई नाथ सेवा सहकारी समिति मर्यादित राशन दुकान के खिलाफ साल भर पहले हुई शिकायत के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने 13 मई को जांच की।जांच में स्टॉक से 51 क्विंटल चावल ज्यादा और 7-7 क्विंटल शक्कर और चना कम मिला।कोटा ब्लॉक के ग्राम पोड़ी के ग्रामीणों और सरपंच ने 1 वर्ष पूर्व गांव में संचालित ओम साईं नाथ सेवा सहकारी समिति राशन दुकान के संचालक करीम खान के खिलाफ खाद्य विभाग कोटा जनपद पंचायत अध्यक्ष कृषि जनपद पंचायत सभापति से की थी, जिसमें ग्रामीणों ने बताया था कि दुकान संचालक हितग्राहियों को वितरित किए जाने वाले चावल और अन्य खाद्य सामग्रियों में 600-800 ग्राम कम दे रहा हैं। शिकायत के साल बाद 13 मई को खाद विभाग के अधिकारियों ने जांच की जांच में दुकान के स्टॉक की अपेक्षा 51 वकविंटल चांवल ज्यादा खाद्य विभाग, कोटा जनपद पंचायत मिला। इसके साथ ही 7-7 द्विटल अध्यक्ष, कृषि जनपद पंचायत शक्कर और चना भी स्टॉक के सभापित से की थी, जिसमें ग्रामीणों मुकाबले कम था।
पीडीएस चावल में मिलावट की आशंका खाने से दूरी बना रहे ग्रामीण – खाद विभाग द्वारा वितरण की गई चावल को लेकर ग्रामीण असमंजस की स्थिति में है। जिसे पकाने से लेकर खाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी तरह चावल पक भी जा रहा है तो उसे खाने के बाद पेट में दर्द,गैस जैसी परेशानी हो रही है।ऐसे में ग्रामीण प्लास्टिक नुमा चावल के मिलावट को लेकर सही जानकारी मिलने तक उसे खाने से दूरी बना लिए हैं।
रासायनिक चावल मिला है खा सकते हैं हितग्राही- शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान से मिली चावल में अलग तरह के चावल मिला हुआ है।जो पकने के बाद रबड़ की तरह बन रहा है।जिसकी जानकारी के लिए एकत्रित होकर ग्रामीणों ने खाद्य निरीक्षक रतनपुर को फोन लगाया जिस पर उक्त अधिकारी द्वारा रसायनिक चावल मिलावट होने की बात कही गई। ग्रामीण इसे खा सकते हैं, इसका प्रचार-प्रसार नहीं होने की वजह से ग्रामीणों में भ्रम हो रहा है।
तो फिर चंद घंटों में ही क्यों चावल वापस लेने आदेश- एकत्रित ग्रामीणों के घर वापस जाते ही 2 घंटे बाद संचालक करीम खान मेलाराम कश्यप के घर पहुंचकर मिलावट चावल वापिस कर नया चावल देने चले गए। ग्रामीण पहुंचने पर बताया कि फूड इंस्पेक्टर का फोन आया था सभ का चावल बदला जाएगा।
ज्योति भानु कश्यप जनपद सदस्य- साल भर पहले कम राशन डेनियल मनमानी करने की गई शिकायत की जांच करने खाद्य अधिकारी आए थे जहां चावल की अधिकता और शक्कर चना कम पाया गया।
कांतिबाई कश्यप – शासकीय राशन दुकान में मिली चावल में अलग प्रकार की चावल मिला हुआ है। जिसे खाने के बाद पेट में परेशानी हो रही है। फिलहाल मिश्रण चावल खाना बंद कर दिए हैं।
सिया बाई यादव – चावल को साफ करने पर एक अलग प्रकार का चावल मिलता है जिसे पकाने में परेशानी हो रही है पकाने के बाद चावल रबड़ की तरह लगता है। अधिकारी रासायनिक चावल बता रहे हैं जांच के बाद ही सही,गलत का पता चलेगा।
करीम खान, राशन दुकान संचालक – दुकान में खाद्य अधिकारी जांच करने आए थे, क्या कम था और क्या ज्यादा था, इसकी जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने
जांच के कागज मुझे पढ़ने नहीं दिय और साइन कराकर चले गए नागरिक आपू्ति निगम से मिले चावल का वितरण किया गया है। चावल कोे देखने 1 हितग्राही के घर गया ।