ApnaCg@वैक्सीन की पूरी खुराक लेना आवश्यक,प्रदेश मंत्री चेम्बर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ रितेश वाधवा ने किया पात्र लोगों से टीका लगवाने से अपील
मुंगेली – प्रदेश मंत्री चेम्बर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ रितेश वाधवा ने कहा कि कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है। यह बीमारी समुचित रूप से टला नहीं है। इसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक है। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा कल 27 नवम्बर को एक दिवसीय टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। उन्होने इस अभियान में शामिल होकर 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। उन्होने अपने अपील में कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में वैक्सीन अत्याधिक असर कारक है। यह साबित हो चुका है। लेकिन कुछ लोगों के मन में आज भी भ्रांतिया है। जो पूरी तरह गलत है। उन्होने कहा है कि कोरोना को पूरी तरह से मात देने के लिए वैक्सीन की पूरी खुराक लेना आवश्यक है। उन्होने कहा है कि जो व्यक्ति अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है। ऐसे व्यक्ति टीकाकरण महा अभियान में शामिल होकर कोरोना मुक्त सशक्त एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना भागीदारी सुनिश्चित करेेें। उन्होने कहा है कि ऐसे व्यक्ति जो कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगवा चुके है और उनके टीकाकरण की अवधि पूर्ण हो गई है। ऐसे व्यक्तियों से बिना डरे इस महा अभियान का हिस्सा बनने और आगे बढ़कर कोरोना का दूसरा डोज का टीका लगवाने की अपील की है।