ApnaCg @सनातन धर्म का रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य – देवादास चतुर्वेदी
विनय सिंह @बेमेतरा/नवागढ़- ग्राम पंचायत रनबोड़ में चल रहे श्री अखण्ड नवधा रामायण समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है धर्म संगोष्ठी कार्यक्रम में सभी लोग एक साथ बैठकर कथा श्रवण करें आने वाले पीढ़ी को श्री राम जैसे संस्कारवान बनाए इस घोर कलयुग मोह माया के जाल में श्री रामचंद्र के नाम का स्मरण करके ही मानव जीवन को धन्य बना सकते हैं इस दौरान भाजपा नवागढ़ मंडल महामंत्री मिंटू बिसेन, जनपद सदस्य महेश टण्डन, त्रिलोक साहू, धनुष साहू, सरपंच फेरुराम साहू, अजय ठाकुर, श्यामू, शिवकृपाल रजक व बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे