ApnaCg@मां शीतला मंदिर दिलीप राय का जगराता का कार्यक्रम किया गया।
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – मां शीतला मंदिर पुरानीबस्ती करगी रोड कोटा में दिलीप राय का जगराता का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर एवं संतोष गुप्ता कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रहरि समाज । कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नं 14 की पार्षद श्रीमति गीता संतोष गुप्ता विशिष्ट अतिथि,देवेंद्र कौशिक, पार्षद वार्ड नं 08 प्रकाश जायसवाल कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फूलचंद अग्रहरि , आनंद अग्रवाल ,अरुण त्रिवेदी , एल्डरमेन सोनू मानिकपुरी, मधु पांडे ,माया मिश्र , धर्मेंद्र देवांगन ,विशेष गुप्ता , श्याम यादव , अभिषेक ठाकुर उपस्थित हुए । मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम आयोजक मां शीतला दुर्गा उत्सव समिति ने बहुत अच्छी व्यवस्था के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके लिए आयोजक समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है एवम शसंतोष गुप्ता ने बताया कि ये कार्यक्रम संस्कृति मंत्री माननीय अमरजीत भगत जी के द्वारा कराया गया है और समिति के सदस्यों ने बहुत मेहनत कर के कार्यक्रम को अच्छी तरीके से अंजाम दिया है
समिति के सदस्य करण यादव , आदित्य निर्मलकर , सुरेंद्र कोल, सतीश यादव , संदीप मिश्रा,ऋषभ सिंह , चिंटू सोनी ,शरद यादव ,सागर गुप्ता ,अमन मानिकपुरी , आदित्य मानिकपुरी ,चमन गुप्ता , सालिक मानिकपुरी , विपुल गुप्ता ,संजय मानिकपुरी , हिमांशु ,सोनू ,दुर्गेश ,सुजीत, शेखू , सत्यम , झग्गड़, चिंकू , बंटी आदि मौजूद रहे ।