ApnaCg @बहेरा में जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन, अंचल के 24 मंडलियों ने मां दुर्गा की महिमा का किया बखान
विनय सिंह@ बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहेरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय विराट देवी जस झांकी प्रतियोगिता के समापन पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । इस दौरान उन्होंने माता की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की । इस जस गीत स्पर्धा के तहत अंचल के ख्याति प्राप्त 24 मंडलियों ने भाग लिया । इस दौरान किसान नेता ने कहा कि इस जस गीत स्पर्धा के तहत अंचल के ख्याति प्राप्त मंडलियों द्वारा झांकी एवं कथा के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का बखान किया जा रहा है, जिसे देखने रोजाना भीड़ लगी रहती है। मां भगवती की महिमा के बारे में सुंदर झांकी के माध्यम से बताया जा रहा है वह सराहनीय कार्य है। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को धर्म और संस्कृति से जोड़ने और अध्यात्म की जानकारी दी जा रही है। इसमें बधो और युवा भी भाग ले रहे हैं, जिससे उन्हें अपने धर्म के बारे में जानने सुनने और देखने का अवसर मिल रहा है । इस प्रकार का आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए ।