ApnaCg @ग्राम खाम्ही कुर्मी में अखण्ड नवधा रामायण समारोह में शामिल हुई जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
राम कथा त्याग व समर्पण की कथा है : जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – जिले के गांव में निरंतर अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन चल रहा है। वहीं दर्जनों की संख्या में मानस मंडली की टीम गांव गांव जाकर रामायण कथा का सार सुना रहे हैं।
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू विकास खण्ड मुंगेली के जरहगांव स्थित ग्राम खाम्ही कुर्मी में आयोजित 17 वॉ वर्ष अखण्ड नवधा रामायण समारोह में शामिल हुई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू को समिति द्वारा पुष्पगुच्छ, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
उन्होंने प्रभु श्रीराम का आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रामकथा जीवन को सुंदर एवं सुखमय बनाता है, राम कथा त्याग एवं समर्पण की कथा है। इस अवसर पर ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू , समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालु उपस्थित रहे।