ApnaCg @ग्राम नवागांव वेंकट में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल हुई जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – विकासखंड लोरमी के अंतर्गत ग्राम नवागांव वेंकट में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में विगत दिन जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू को समिति द्वारा पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मान किया। उन्होंने श्रीमद भागवत कथा की आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की । साथ ही वृंदावन धाम से पधारे व्यासपीठ पर विराजमान मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि की चरन छूकर आशीर्वाद प्राप्त की। दीदी पुष्पाजंलि ने अतिथि को श्री कृष्ण- राधे जी अंकित विशेष गमछा देकर सम्माननित किया। इस मौके पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि प्रभु भक्ति से मनुष्य का मन हल्का होता है, कथा सुनने से मन को शांति मिलती है।
सुख की प्राप्ति तभी होती है जब ब्यक्ति अपने स्वार्थ को छोड़कर निष्काम भाव से दूसरों की सेवा करता है, निःस्वार्थ भाव से अपने तन मन धन से दूसरों का सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मन निर्मल हो जाता है , जिससे भक्ति का उदय होता है जो सभी प्रकार से कल्याणकारी होता है। प्रभु की भक्ति से ही हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं।
अतः ऐसे आयोजन सभी गांवों में होते रहने चाहिए। श्रीमद्भागवत महापुराण सभी वेदों का सार है, ज्ञान का भंडार है , जिससे मिली सिख को हमे अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालु उपस्थित रहे।