ApnaCg @जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का किया आत्मीय स्वागत
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह जिले के ग्राम संबलपुर (टेमरी) में आयोजित श्री अतिरुद्र महायज्ञ में शामिल होकर यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर नागरिकों के कुशल क्षेम की प्रार्थना की। इसके पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत किया। ग्राम संबलपुर में आयोजित श्री अतिरुद्र महायज्ञ में दर्शन पूजन पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से भूपेश सरकार को लबरा सरकार कहते हुए कहा कि जो गंगाजल की इज्जत नही रख सकते वो जनता की क्या इज्जत करेंगे। इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। इस दौरान बड़ी सँख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।