ApnaCg @ग्राम झझपुरी कला में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में पहुँची जिपं सदस्य श्रीमती साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झझपुरी कला में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में विगत दिनों जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा की आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, साथ ही जगत गुरु स्वामी लक्ष्मण चार्य जी एवं पंडित हरिशरण वैष्णव जी महाराज जी से चरन छूकर आशीर्वाद प्राप्त की। महराज ने सभी अतिथियों को श्री कृष्ण- राधे जी अंकित विशेष गमछा देकर सम्माननित किया।
बच्चों द्वारा भी इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण -राधे एवं गोपियों की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि प्रभु भक्ति से मनुष्य का मन हल्का होता है, कथा सुनने से मन को शांति मिलती है।सुख की प्राप्ति तभी होती है जब ब्यक्ति अपने स्वार्थ को छोड़कर निष्काम भाव से दूसरों की सेवा करता है, निःस्वार्थ भाव से अपने तन मन धन से दूसरों का सहयोग करता है।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मन निर्मल हो जाता है , जिससे भक्ति का उदय होता है जो सभी प्रकार से कल्याणकारी होता है। प्रभु की भक्ति से ही हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं।अतः ऐसे आयोजन सभी गांवों में होते रहने चाहिए। श्रीमद्भागवत महापुराण सभी वेदों का सार है, ज्ञान का भंडार है , जिससे मिली सिख को हमे अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू , समिति के सदस्यगण सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।