ApmaCg @जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने श्रमवीरों को दी मई दिवस की शुभकामनाएं
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं। एक मई को हर साल हम इन्हीं मेहनतकश लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं।उन्होंने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के सहभागी सभी श्रमिकों के परिश्रम, संकल्प एवं समर्पण का मैं अभिनंदन करती हूँ और उनके स्वस्थ व सुखद भविष्य की कामना करती हूं।