ApnaCg @नवधा रामायण समारोह में शामिल हुईं जिपं सदस्य साहू
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – विकास खण्ड लोरमी के ग्राम मोहतरा तेली में आयोजित 43 वॉ वर्ष श्रीरामचरितमानस अखण्ड नवधा रामायण में विगत दिन जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान जिपं सदस्य श्रीमती साहू को समिति द्वारा पुष्पगुच्छ , माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने श्रीरामचरितमानस अखण्ड नवधा रामायण स्थल में प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पंडित श्री कृष्ण कुमार दुबे सेमरिया द्वारा कथावाचक किया गया ।
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने हिन्दू नवर्ष व नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कथा सुनने से मन प्रफुल्लित हो जाता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू, समिति के सदस्य भागीरथी साहू, भागवत साहू, गनेशी, अशोक, कामता, गोपी, कीर्ति, ज्वाला, मेलाराम साहू सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।