ApnaCg @मनरेगा कर्मियों की मांगों पर जिपं सदस्य श्रीमती साहू सहित अन्य भाजपा सदस्यों ने किया समर्थन
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – प्रदेश स्तरीय मनरेगा महासंघ के आह्वान पर मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम रोजगार सहायकों अपनी मांगों को लेकर काम बंद कलम बंद आंदोलन कर रहे हैं। हड़ताल के चलते मनरेगा के काम पूरी तरह से ठप हो गए हैं, जिसके चलते ग्रामीण मजदूरों के सामने पालयन की स्थिति निर्मित हो गई है।
मनरेगा कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू सहित भाजपा के अन्य सदस्यों ने समर्थन दिया है। जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने कहा मनरेगा कर्मचारी अधिकारी, ग्राम रोजगार सहायक अपनी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, लेकिन आज कोई भी सरकार तक नियमितीकरण व वेतन विसंगति की मांग आज तक पूर्ण नहीं करना सरकार की निष्क्रियता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा अल्प वेतन में काम करना बहुत ही दुख लगता है और पार्टी हमेशा साथ रहने का वादा व समर्थन किया। इस दौरान जनपद सदस्य कुलेश्वर साहू, ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू सहित बड़ी सँख्या में हड़ताल पर बैठे अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।