ApnaCg @जिले के ग्राम गोल्हा पारा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुई जिपं सदस्य श्रीमती साहू
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – जिले के ग्राम गोल्हा पारा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई । इस दौरान जिपं सदस्य को समिति द्वारा पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने श्रीमद्भागवत कथा की पूजा अर्चना कर पंडित योगेश्वर कृष्ण से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान पंडित योगेश्वर कृष्ण ने बताया कि मित्रता हो तो भगवान कृष्ण और सुदामा जैसी, जिसमें अमीरी-गरीबी का भाव न हो, बल्कि वैचारिक संतुलन हो। उन्होंने गरीब सुदामा को गले लगा अपने राजमहल में ले जा उनके पैर धौए। उनका यह चरित्र संदेश देता है कि मित्रता में अमीरी- गरीबी नहीं होती। आचार्य ने कहा किं भगवान कृष्ण अपने पूरे जीवन में मानवमात्र को लीला कर संदेश देते रहे। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि छल और .आतंक का जवाब छल और आतंक से देना गलत गलत नहीं है। कंस ने छल और बल से समाज में आतंक फैला रखा था उन्होंने छल से उसका वध करके संदेश दिया कि छल और आतंक मचाने वालों को छल-बल से निपटना चहिए। इसमें कोई दोष नही है। इस अवसर पर रामू राम साहू, मोरध्वज साहू, श्रीमती सविता साहू, श्रीमती प्रभा साहू सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।