ApnaCg@जोधरा भिलौनी 3 महीनों से चल रहा था शिवनाथ नदी मैं अवैध रूप से रेत का खनन बार-बार सूचना मिलने पर आज खनिज विभाग के द्वारा रेत घाट से ट्रैक्टरों को किया जप्त
रूपचंद राय@बिलासपुर(अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर खनिज विभाग अपने आप को सोए हुए को आज गहरी नींद से जागे हुए हैं ।
बिलासपुर खनिज विभाग के द्वारा आज जोंधरा भिलौनी मैं रेत का उत्खनन करने वाले के ऊपर कसा शिकंजा जो आदमी अवैध तरीका से रेत का खनन करा रहे थे वह आदमी फरार हो गए हैं।
जब खनिज विभाग का टीम जब पहुंचा तो 6 टेक्टरों को जप्त कर पचपेड़ी थाने में सुपुर्द किया गया है जिस पर तीन ट्रैक्टर में रेत भरा हुआ है और तीन ट्रैक्टर में ईट लोड है