ApnaCg @छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्त अभियान(भारत माता वाहिनी योजना) कार्यक्रम में सामिल हुई -शीलू साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – मुंगेली कमेटीहॉल में आयोजित छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्त अभियान (भारत माता वाहिनी योजना) में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सामिल हुई। महात्मा गांधी जी की तस्वीर में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शूभारम किया गया। साथ ही गांधी जी की तस्वीर में पुष्प हार अर्पित कर जयकारा लगाया। छ.ग. शराब व्यसन मुक्त अभियान (भारत माता वाहिनी योजना) के अंतर्गत ग्राम पंचायत एवम् आश्रित ग्राम में भारत माता वाहिनी का प्रशिक्षण आयोजन किया जाना है जिसमे मुंगेली जनपद पंचायत की चयनित 10 ग्राम पंचायतो के महिला स्व सहायता समूह पंजीयन छ. ग. शराब व्यसन मुक्ति अभियान ( भारत माता वाहिनी योजना) के तहत किया गया है। इसी दौरान शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की शराब मुक्त गांव बनाना है।साथ ही शराब पीने से होने वालीं दुष्परिणाम से लोगो को भजन, कीर्तन, फेरी, से जागरूक करना है।