ApnaCg @विशाल जन जाति सम्मेलन जनजाति सुरक्षा मंच में शामिल हुई – शीलू साहू
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – मानस मंच लोरमी में आयोजित विशाल जनजाति सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू एवम् मुख्य अतिथिकेरूप में रामचंद्र खराड़ी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ), वनवासी कल्याण आश्रम भोजराज नाग प्रांत संयोजक (जनजाति सुरक्षा मंच), श्रीमती विद्या केदार प्रांत सह – संयोजिका जनजाति सुरक्षा मंच, सुश्री दिव्या सिंह जनजाति सुरक्षा मंच, श्रीमती केशर ध्रुव जनजाति सुरक्षा मंच में शामिल हुई। जनजाति सुरक्षा मंच सम्मेलन के साथ ही जनजातियों द्वारा डिलिस्टिंग अर्थात धर्मांतरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किया जाए एवम् जो व्यक्ति धर्मांतरित हो चुके हैं उन्हें जनजाति नहीं माना जाएगा। इस लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया था। वही 45 से 46 डिग्री गर्मी में दूर वनांचल ग्राम की महिलाएं एवम् बच्ची बिना चप्पल की रैली में चल रही थी उन्हें शीलू साहू ने अपने हाथों से चप्पल पहना कर उनसे आशीर्वाद लिया। वही रैली में शामिल होकर मानस मंच लोरमी से मुंगेली चौक लोरमी मुंगेली चौक लोरमी से सरस्वती शिशु मंदिर तक साथ चले। साथ ही जनजाति एवन अन्य जाति के लोग मौजूद रहे।