ApnaCg @पंडित श्रवण कुमार दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता के द्वारा किया गया पत्रकार राघवेंद्र सिंह का सम्मान
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर जिले के चकरभाटा कैंप में आज विश्व हिंदू सेवा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित श्रवण कुमार दुबे समुद्र शास्त्र विद,तथा पंडित कंचन दुबे सह सचिव के द्वारा पत्रकार राघवेंद्र सिंह का सम्मान बैच लगाकर तथा भगवान के प्रसाद देकर किया गया साथ ही भविष्य में आने वाले नियोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी पंडित श्रवण कुमार दुबे के द्वारा बताया गया साथ ही साथ दिन गुरुवार को विश्व हिंदू सेवा दल के द्वारा बड़ी अनुष्ठान एवं पदाधिकारियों का चयनित कार्यक्रम रहने की भी बात कही तथा पत्रकार राघवेंद्र सिंह का सम्मान करने के साथ-साथ आमंत्रण भी दिया गया तथा भविष्य में समाज रूपी दर्पण जैसे कार्यों को जनहित के मुद्दे को अनैतिक असामाजिक तत्वों के ऊपर विरोधी भाषाओं को तथा समाज में जन चेतना को जागृत करने हेतु पत्रकारों के विषय में विशेष रुप से सम्माननीय बातों को अवगत कराते हुए कहा तथा सभी इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए भी विश्व हिंदू सेवा दल के तत्वाधान में विश्व हिंदू महासभा की सभी विचारणीय आयोजित नियोजित सभी प्रकार की कार्यक्रमों को तथा भारत सरकार के संविधान के तहत गाइडलाइन को पालन कराने हेतु समाज में प्रचार प्रसार करने हेतु भी निवेदन किए। उक्त सम्माननीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ प्रभारी अमरकांत तिवारी उर्फ कटारी बाबा,पंडित श्रवण कुमार दुबे समुद्र शास्त्र विद राष्ट्रीय सचिव विश्व हिंदू महासभा सेवादल, कंचन देवी राष्ट्रीय सहसचिव,अरुण सिंह, विनोद पांडे,विजय ओझा, सुभाष तिवारी, रिंकू दुबे, लव कुमार ओझा, संतोष राय, संतोष ओझा, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी चौधरी, तेवर ओझा, परमात्मा गुप्ता, सतीश वाधवानी, रोहित पुनवानी,उत्तरा कौशिक, प्रफुल पांडे उर्फ फक्कड़ बाबा, शुभम पंडित वैभव पंडित प्रशिक्षु युवा प्रकोष्ठ,तथा अजय प्रकाश रात्रे सदस्य विश्व हिंदू महासभा सेवादल लीगल एंड सोशल ग्रुप मौजूद रहे।
पत्रकारों का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है और विश्व हिंदू सेवा दल के द्वारा हमेशा इस तरह का कार्यक्रम होता रहेगा पंडित श्रवण कुमार दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं समुद्र शास्त्र विद
हम सभी पत्रकार भाइयों का दिल से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत भी करते हैं कि वह हमेशा विश्व हिंदू सेवा दल के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार एवं उनके कर्तव्यों को सराहना करते हुए अपने पेपर एवं चैनल में दिखाते रहते हैं पंडित कंचन देवी राष्ट्रीय सह सचिव