ApnaCg @शासकीय प्राथमिक शाला दाबो में कहानी उत्सव का आयोजन किया गया।
मुंगेली – शासकीय प्राथमिक शाला दाबो में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर कहानी उत्सव का आयोजन किया गया। कहानी उत्सव का मुख्य उद्देश्य साक्षरता के विकास हेतु बच्चों को सुनने के कौशल में दक्ष करना, छोटे बच्चों को कहानियां बहुत पसंद आती है। स्थानीय बड़े बुजुर्गों से स्थानीय भाषा में कहानियां सुनाने की अवसर मिलने से उनके सुनने की दक्षता का विकास करना, कहानियों को लिखकर संकलित करना, वीडियो रिकॉर्डिंग करना।
कहानियां सुनाने वाले बुजुर्ग पियरिया बाई साहू के द्वारा राम की कहानी एवं विवाह गीत, बिसन यादव के द्वारा राजा-रानी की कहानी, गैंदा सोनवानी के द्वारा जनऊला, गीता सोनवानी के द्वारा हाथी और कोलिहा की कहानी, लक्ष्मण साहू के द्वारा एक राजा और सात रानी की कहानी सुनाया गया। इस उत्सव में प्रभारी प्रधान पाठक अशोक कुमार यादव, शिक्षिका उत्तरा डिंडोरे, ग्रामवासी सनत कुर्रे, देवचरण सोनवानी, डेरहा कुर्रे और डेरहा घृतलहरे उपस्थित थे।