ApnaCg @किसानों को केसीसी ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रूपचंद राय@मस्तूरी(अपना छत्तीसगढ़) – मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरारी ग्राम पंचायत भरारी में सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 558 शाखा मल्हार के द्वारा 141कुल रकम 73लाख 56हजार रुपए किसानों को चेक का वितरण किया गया। चेक वितरण का मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय डॉक्टर प्रेमचंद जैसी के द्वारा किसानों को अपने हाथों से चेक वितरण का शुभारंभ किया गया ।
और उन्होंने कहा की किसानों के साथ हर वक्त हम रहेंगे और किसी चीज का कमी नहीं होने देंगे चेक वितरण के बाद अभी धान बीज का भी उपलब्ध हो चुका है साथ ही साथ खाद का भी व्यवस्था करा कर सभी सोसाइटी ओ में किसानों के लिए उपलब्ध कराने की बात कही गई और किसानों से कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ सरकार किसानों का सरकार है सभी किसानों को कोई भी प्रकार का खाद बीज एवं कीटनाशक के लिए निराश नहीं होना पड़ेगा।
इस बार सभी सोसाइटी ओं में खाद और बीज भारी मात्रा में पहुंचाने की बात कही गई है ताकि किसान भाई लोग खुश रहें और खुशहाल रहे इतना कह कर किसानों को संबोधित किया गया । उपस्थिति में संस्था प्रबंधक भागबली घृतलहरे , भरारी साहेब लाल साहू सुलौनी , कोमल प्रसाद गृतलहरे , बारदाना प्रभारी थान सिंह भार्गव कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश कुमार एवं अन्य बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित रहे