ApnaCg @केसरिया हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष होली महापर्व की दिया शुभकामनाएं : रामअवतार वर्मा
विनय सिंह@बेमेतरा(अपना छत्तीसगढ़)- बेमेतरा जिले के दर्शनीय स्थल मरका में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल जी के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह रखा गया था मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद मान.विजय बघेल जी सभापति अंजय बघेल भाजपा के जिले के पदाधिकारी व क्षेत्र के सरपंच गण व ग्रामीणजन भारी संख्या में रहा, और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार शिवकुमार तिवारी का कार्यक्रम रखा गया था। केसरिया हिंदू वाहिनी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सभी से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों को सामाजिक एकता एवं समरसता होली के पर्व के मरका दर्शनीय स्थल में होली मिलन समारोह पर आए सभी ग्रामीणजन सम्मानितजनो को पुष्प, पुष्पहार लगा कर शुभकामनाएं दिया।