ApnaCg@गौरा गौरी पूजन में शामिल हुई खुशबू वैष्णव
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गैंजी में श्रीमति खुशबू वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी, जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आदिवासियों के आराध्य गौरी गौरा भगवान का पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये खुशबू आदित्य वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिकाल से चले आ रहे हमारी संस्कृति और परम्परा को संजोने का महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं हमारे आदिवासी भाई बहन।
भगवान गौरी गौरा से प्रार्थना की की भगवान सबके सुहाग को अखण्ड रखे, सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। इस दौरान लता रानी वैष्णव, सविता पाठक, सेवती जायसवाल जनपद सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे।