ApnaCg @कोटा स्वास्थकेंद्र को मिला शव वाहन
कोटा @अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर लोकसभा के सांसद आदरणीय अरुण साहू जी के प्रेस विज्ञप्तिद्वारा कोटा स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन प्रदान किया गया सर्वप्रथम सांसद के द्वारा शव वाहन में पूजा अर्चना कर कोटा बीएमओ को चाबी सौंपा गया सांसद के द्वारा आज स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को कृमि की दवा भी पिलाया गया यह कोटा नगर एवं कोटा ब्लॉक कि बहु प्रशिक्षित मांग था यहां पर कोटा स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन की कमी थी जिसके लिए हमारे यशस्वी सांसद अरुण साहू ने मांग को ध्यान में रखते हुए अपने मद से यह बहुप्रतीक्षित मांग को आज हम सभी को सौगात के रूप में दिए हम कोटा नगरवासी एवं कोटा ब्लॉक के सभी नागरिक सांसद के बहुत आभारी हैं इस अवसर पर कोटा मंडल के मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह नायक रामलाल साहू नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत गायत्री साहू जिला महामंत्री बिलासपुर बाबा गोस्वामी सुलेश पांडे महामंत्री नरेंद्र पालके सांता पालके नगर पंचायत पार्षद कीर्ति पुरी गोस्वामी रामकुमार साहू फेकू नहीं पाई साहू कोटा मंडल के महामंत्री राम कुशल साहू मोहन श्रीवास गंगिया बाई सचिन जैन जागेश्वरी गोस्वामी एवम स्वस्थ केंद्र कोटा के सभी डॉक्टर नर्स एवम कार्यकर्ता मितानिन कार्यकर्ता उपस्थिति थे।