ApnaCg @कोटा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – भारतीय जनता पार्टी कोटा विधानसभा के चारों मंडल कोटा मंडल करगी मंडल रतनपुर मंडल बेलगहना मंडल के शक्ति केंद्र में जो विस्तारक 5 मई से 20 मई तक बूथो में जाएंगे उनके करणी कार्य हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कोटा के अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया था जिसमें विस्तारको को प्रशिक्षण देने विशेष रूप से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रशांत जी एवं साइबर विस्तारको को प्रशिक्षण देने के लिए अंकित गुप्ता जी विशेष रूप से उपस्थित हुए साथ ही इस कार्यक्रम में जिला भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के महामंत्री श्री मोहित जयसवाल जी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य लव-कुश कश्यप जी श्री राम लाल साहू जी हकीम मोहम्मद जी घनश्याम रात्रे जी मनोहर राज जी सुमन जयसवाल जी कोटा मंडल के अध्यक्ष श्री महाराज सिंह नायक जी रतनपुर के मंडल अध्यक्ष तीरथ यादव जी करगी कला मंडल के अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी जी बेलगहनाके मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप जी एवं बूथ में जाने वाले विस्तारक शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक आईटी सेल के विस्तारक के साथ ही चारों मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी मंडल महामंत्री सुलेश पांडे के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मंडल के उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू के द्वारा किया गया।