ApnaCg@कोटा पुलिस द्वारा पाकिटमार कर चोरी करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार
पॉकेटमार बैंक के पास पैसे निकालने वाले लोगों का रेकी कर करते थे पाकेटमारी
आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए बटुआ का, नगदी ₹800 आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , परिचय पत्र, एसबीआई, एटीएम कार्ड, बरामद किया गया
थाना कोटा पुलिस द्वारा 01 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा चोरी के आरोपी को तत्काल पकड़ने तथा गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के संबंध में निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा चोरी के 02 आरोपी तथा 01 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया। 27 जून को प्रार्थी भागवत प्रसाद सहकारी बैंक कोटा धान का बोनस प्राप्त करने एवं लोन राशि प्राप्त करने गया था बैंक के कैशियर काउंटर के सामने लाइन में खड़ा था उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति मास्क लगाकर आए और इसे धक्का देकर आगे पीछे खड़े हो गए तथा कुछ क्षण पश्चात चले गए इसी दरमियान प्रार्थी भागवत प्रसाद के पेंट में रखे बटुआ जिसमें 1400 रुपय नगद,एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस , परिचय पत्र रखा था चोरी हो गया। रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही, 01 संतोष मरावी उर्फ शोभित राम, 02 पिंटू सावरा उर्फ छोटू पूछताछ किया गया। दोनों आरोपियों ने चोरी किए बटुआ पेश करने पर बटुवा में रखें नगदी रकम एवं दस्तावेज जप्त कर वजह सबूत पाए जाने पर दोनों आरोपी 01. संतोष मरावी उर्फ शोभित राम पिता तिजउराम उम्र 40 साल साकिन कलमीटार थाना रतनपुर जिला बिलासपुर 02. पिंटू सवरा उर्फ छोटू पिता संतोष सवरा उम्र 24 साल साकिन लारंगपुर थाना पंडरिया जिला कवर्धा हाल मुकाम कलमीटार थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया।
- थाना कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तारी वारंटी दिनेश कुमार गोड़ पिता मनहरण लाल गोड़ उम्र 27 साल साकिन मझगांव थाना कोटा जिला बिलासपुर जो माननीय न्यायालय के जमानत के बाद से फरार था जो पेशी में नहीं आने से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था जिसे आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।