ApnaCg @कोटा के तथागत को एम ए अर्थशास्त्र में मिला स्वर्ण पदक
करगीरोड कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के समारोह में तथागत चौहान नें यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्यपाल के हाथों स्वर्ण हासिल किया है जो नगर के लिए गौरव की बात है । कोटा के रहने वाले तथागत चौहान पिता अरुण चौहान को एम ए अर्थशास्त्र में अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्यपाल से स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इन्होंने अपनी पढ़ाई 2020 में कोटा के निरंजन केसरवानी महाविद्यालय से प्रोफेसर श्रीमती डॉ संजू पांडेय के मार्गदर्शन में पूर्ण की थी । तथागत नें अपनी लगन और कडी मेहनत से उपल्ब्धि हासिल की है लेकिन इसका श्रेय उसनें अपने माता पिता प्रोफेसर और अपने दोस्तों को दिया है जिनसे प्रत्यछ आप्रत्यछ रूप से सहयोग मिला । तथागत की इस सफलता से नगर में हर्ष व्याप्त है । मानस गुप्ता एवं सभी दोस्तों नें तथागत को इस उपल्ब्धि और उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है ।