ApnaCg@विभिन्न जगहों पर मटकी फोड़ कर हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी, रानीगाँव, फुलवारी(एफ), रामजानकी मंदिर, गुरुद्वारा चौक लोरमी में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम के मंचस्थ अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। साथ ही प्रदेश कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मी ठाकुर शामिल हुई, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मटकी व बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित झाकिया और लघु नाटक का मंच सजा।
गीता का सार व श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के संदेश पर आधारित थे। वही ग्राम रानीगांव में यादव समाज में श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में बाजे गाजे के साथ एवम् हाना (दोहा) लगाते हुए सुसज्जित डंडा लेकर यादव समाज के साथ राउत नाचा में शामिल हुई। ग्राम फुलवारी में फटाको और डीजे के साथ भव्य रूप से स्वागत किया। श्री कृष्ण का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, साथ ही शशि देवी साहू द्वारा पुष्प हार और श्रीफल से मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया। साथ ही गुरुद्वारा चौक लोरमी में भव्य रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर दही हांडी का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें लोरमी के भाइयों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम मनाया गया।।