ApnaCg@राजीव युवा मितान क्लब मोहतरा कुर्मी द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुई लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली
मुंगेली/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत मोहतरा कुर्मी में विगत 3 दिनों से चल रहे राजीव युवा मितान क्लब के तत्वधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का आज पुरस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर (अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली) अध्यक्षता श्रीमती रुकमणी ध्रुव सरपंच(ग्राम पंचायत मोतरा कुर्मी )विशिष्ट अतिथि सम्मानीय मूरली दिना कश्यप
(अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब) वीरेंद्र कुल मित्र वरिष्ठ कांग्रेसी हुलास कश्यप, राजेंद्र प्रसाद दुबे ,मदन कश्यप, दूजराम प्रफुल सुरेंद्र ,मधुराम , मधुराम अजय दुबे अमरनाथ , अनिल , सुनील , धनेश प्रकाश शैलेश गायत्री बाई, शसी बाई , एवं ग्राम सभी गणमान्य नागरिक के बीच हुवा सम्पन।