ApnaCg @यूपी चुनाव के लिए पर्यवेक्षको की सूची जारी,राजेन्द्र शुक्ला को मिली ज़िम्मेदारी
पथरिया – उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही सारे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए है । इसी बीच अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के. सी. वेणुगोपाल ने सूची जारी करते हुए देश के अलग अलग राज्यो से वरिष्ठ और अनुभवी नेताओ को यूपी चुनाव में पर्यवेक्षक की ज़िम्मेदारी सौपी है । इस सूची में छत्तीसगढ़ के 26 नेताओ में नाम है, जिसमे बिल्हा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला का भी नाम शामिल है । बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने आलाकमान द्वारा महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। पर्यवेक्षकों की सूची जारी होने के कारण कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने गुरुवार के दिन दिल्ली में सभी नेताओं की बैठक आहूत की है, जिसमे शामिल होने के लिए अटल श्रीवास्तव, राजेन्द्र शुक्ला समेत आधा दर्जन नेता बुधवार देर शाम तक दिल्ली रवाना हो गए ।
कार्यकर्ताओ में उत्साह
विदित हो कि यूपी चुनाव से पहले असम चुनाव में भी राजेन्द्र शुक्ला को चुनाव प्रभारी की ज़िम्मेदारी मिली थी और उन्होंने छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ असम के चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी । अब उत्तरप्रदेश जैसे बड़े विधानसभा चुनाव में श्री शुक्ला को आलाकमान द्वारा ज़िम्मेदारी दिए जाने से उनके समर्थकों और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है।