ApnaCg @नगर के महामाया मंदिर में दिव्यकाशी भव्यकाशी लोकार्पण का सीधा प्रसारण
पथरिया –वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पथरिया मंडल द्वारा नगर के महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सीधा प्रसारण देखा गया । प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त मंडलो के साथ पथरिया मंडल अध्यक्ष के नेत्रित्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पुजारी को श्रीफल एवं शाल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और काशी विश्वनाथ के मंदिर लोकार्पण की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पुजारियों समेत नागरिकों का मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया । भाजपा पथरिया मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और साथ ही भारत के धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को पुनः स्थापित करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है । इसके लिए हम सब प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्त करते है। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने महामाया प्रांगण में ही टीवी लगाकर काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा । इस बीच हर हर महादेव के नारो से मंदिर प्रांगण गूंजता रहा। पथरिया भाजयुमो के अध्यक्ष राजेंद्र साहू भी अपने युवा साथियो के साथ बड़ी संख्या में लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखने सुबह से डटे रहे । उनके साथ ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो से ग्रामीण भी बड़ी संख्या में महामाया प्रांगण पहुँचे ।भाजयुमो अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने बताया कि देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर को पुनः एक नया रूप देकर हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओ को नववर्ष का तोहफा दिया है,जिसके लिए हम सभी उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा,जनपद संसद प्रतिनिधि रिंकू सिंह ठाकुर भाजयुमो अध्यक्ष राजेन्द्र साहू , भावेश गुप्ता, गणेष सोनी, रघुनन्दन कर्माकर, भाजयुमो महामंत्री युगल वर्मा, महेंद्र गुप्ता , मंदिर के पुजारी गोकुल महाराज समेत भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।