ApnaCg@थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार
▪️आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार अपना लोकेशन बदलता रहा
▪️ मामले में अन्य छः आरोपी की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी
अप क्रमांक 147 /21
धारा:- 429 भादवि, 4,6, 10 छ. कृ. प. अधि 11(2) पशु क्रूरता रोकथाम अधि की धारा 3
घटना स्थल पचपेड़ी बेरियर के पास।
नाम आरोपीगण क्रमशः-
- इमरान कुरेशी पिता यासीन उम्र 47 वर्ष निवासी भारती नगर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.06. 2021 को कुछ व्यक्तियों द्वारा ट्रक क्रमांक एचआर 38 क्यू 3253 में अवैध रूप से मवेशी भरकर क्रूरता पूर्वक मस्तूरी तरफ से जोंधरा की ओर से बूचड़ खाना ले जाने की सूचना पर पचपेड़ी बैरियर के पास नाकाबंदी कर ट्रक वाहन क्रमांक एचआर 38 क्यू 3253 को रोककर ट्रक को चेक करने पर 42 नग कृषि योग्य छोटा बड़ा बछड़ा जिसमें से तीन बचडा मृत हालत में मिला वाहन में वाहन चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे जिन्हें पूछताछ करने पर अपना अपना नाम मलकीत सिंह, सलाउद्दीन फकीर अजहर फकीर जुबेर खान बताएं जिन लोगों ने उक्त मवेशियों को वारिस कुरैशी उर्फ सानू एवं इमरान कुरेशी पीता यासीन कुरेशी तथा साहेब लाल कुर्रे के साथ मिलकर बूचड़खाना ले जाना बताएं जिन्हें कब्जा पुलिस लिया जाकर उक्त आरोपी गणों का कृत्य अपराधिक कृत्य का पाए जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पचपेड़ी पुलिस द्वारा 6 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी कर एक अन्य फरार आरोपी इमरान कुरेशी पिता यासीन कुरेशी निवासी भारती नगर बिलासपुर का लगातार पता चला किया जा रहा था दौरान पता तलाश आज दिनांक 6.11.22 को मुखबिर से सूचना मिली की फरार आरोपी इमरान कुरेशी को भारतीय नगर बिलासपुर में देखा गया है सूचना पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा मुखबिर को आरोपी के पीछे तैनात कर अपने स्टाफ के साथ सूचना स्थल पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारने पर विधिवत आज दिनांक 06.11.22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर रवाना किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सऊनि सहेत्तर कुर्रे, आर. देवेंद्र मरकाम, रोशन खांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।