ApnaCg @लोरमी नगर पंचायत हुआ नगरपालिका डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया शुभारंभ

0

लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ । नगर पंचायत लोरमी को नगर पालिका दर्जा मिलने के बाद समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उपमुख्यंत्री अरूण साव का सम्मान किया गया। जोरदार आतिशबाजी के साथ लोरमी नगरपालिका का किया शुभारंभ अब लोरमी नगर पंचायत नही नगर पालिका के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज, व्यपारी, संगठन के द्वारा उपमुख्यमंत्री का किया गया स्वागत सम्मान वही स्वागत से अभिभूत श्री साव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया और प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर अंकिता रवि शुक्ला को तथा नगर पालिका गठन के लिये पूरे नगरवासियो को बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले मेरी पार्टी को जीतना वोट मिलता था उतने वोट से आपने मुझे जिताया है आप सबके आशीर्वाद से ये संभव हुआ है जितना स्नेह लोरमी की जनता ने मुझे दिया है आपके मत का सम्मान हमारी पार्टी ने किया और आपके बनाये हुए विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाकर आपकी सेवा का अवसर दिया है। मैं न विधायक हूं न डिप्टी सीएम हूं मै आपके परिवार का सदस्य हूं और इसी रूप में आशीर्वाद चाहिये।
उन्होंने कहा कि मैं लगातार लोरमी आ रहा हूं जिला बनने के बाद अब तक जितने बार कलेक्टर नही आये होंगे इन तीन महीने में आ गये है। सभी अधिकारियों को लोरमी की चिंता हो रही है। मंत्रालय में भी लोरमी नाम की फाइल आती है वह सबसे उपर हो जाता है ये आपके वोट की ताकत है जो लोरमी को उपर ले जाने का काम किया है। श्री साव ने कहा कि मुझमे स्वभाव रहा है कि मुझे कोई बोले या न बोले मेरी नजर में जो काम दिखता है ये होना चाहिये ऐसे कामों को बिना कहे करने पर विश्वास करता हूं। लोरमी नगर पालिका बन गया ये आपका हक है। लोरमी के विकास का सिलसिला अधिकारियों ने ही प्रारंभ कर दिया था। लोरमी क्षेत्र में क्या क्या कर सकते हैं, लोरमी में अधोसंरचना मद और 15वें वित्त से साढ़े पांच करोड़ आ गयी है, जो प्रक्रिया में होगी और मिलेगा। जिसमे हाईस्कूल मैदान समतलीकरण सात करोड़, सर्वसुविधायुक्त गार्डन, वार्ड दो और पांच के मध्य तालाब का सौदर्याकरण डेढ़ करोड़, मनियारी नदी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 10 करोड़, रायपुर के बाद लोरमी में दूसरा नालंदा परिसर 6 करोड़, शामिल है जो बजट मे आ चुका है। ऐसे अनेक काम लोरमी मे आने वाले समय में दिखेगा। आने वाले समय में हम सब मिलकर लोरमी नगर और क्षेत्र के मान सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम करेंगे। श्री साव ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक है पिछले 12 घंटे से सौगात बांटने का काम कर रहा हूं श्री साव ने कहा पहले विकास कार्य के लिये तरसते थे लेकिन हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है ये काम अच्छा नियत जतना के प्रति जवाबदेही का उदाहरण है। बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है मै वर्षो से आप सबके साथ मिलकर काम कर रहा हूं आप सबके चरणो में बैठकर काम करने नगर पालिका की कल्पना इतनी जल्द साकार होगी नहीं सोचा था का सौभाग्य मिला है पंच सरपंच जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोसायटी प्रतिनिधि विधायक और संसदीय सचिव के रूप में सेवा की है और अब पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है ये आप सबका आशीर्वाद ही है।  नगर पालिका अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने सर्वप्रथम परिषद और नगरवासियों की ओर से अरूण साव को धन्यवाद देते हुये अभिनंदन किया और कहा कि मेरा सौभाग्य ही है कि मैं प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष बनी हूं हम सब कल्पना करते थे कि लोरमी नगर पालिका बने लेकिन ये कल्पना इतनी जल्दी साकार होगी नही सोचा था ये सब उपमुख्यमंत्री के विशेष आशीर्वाद के फलस्वरूप हुआ है। मुझे मांगने की जरूरत नही पड़ रही है सौगात पर सौगात मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन रिक्की सलूजा ने तथा आभार सीएमओ लालजी चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर कोमल गिरी गोस्वामी, गुरमीत सलूजा, अंजना देवी, धनीराम यादव, धनेश साहू, दिनेश साहू, प्रदीप मिश्रा, महाजन जायसवाल, विनय साहू, राकेश दुबे, वर्षा सिंह, विक्रम ठाकुर, रामेश्वर बंजारे, रवि शर्मा, सुशील यादव, गणेश शर्मा, अशोक साहू, बनवारी अग्रवाल,  चंद्रप्रभा दास, अनुराग दास, अंकित धर्मेंद्र गोस्वामी, किरण राकेश दुबे, सीमा मनीष त्रिपाठी, वंदना बैस, घँशु राजपूत, उर्मिला ध्रुव, सोहन डड़सेना, राजेंद्र सलूजा, सुरेश श्रीवास, सालिक बंजारे, उत्तम ध्रुव, विनय साहू, नितेश पाठक, अनिल सलुजा, आंनद वैष्णव, लक्ष्मी गुप्ता,  नीतेश अग्रवाल, संतोष साहू, संजय राजपूत सोनू सापरिया, विकास केशरवानी आदि उपस्थित रहे।

————-

विभिन्न समाजिक, धार्मिक, व्यपारी संगठनों ने किया स्वागत

नव नगरपालिका परिसर में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का  प्रेस क्लब, नगरपालिक अधिकारी कर्मचारी, श्रीराम कथा समिति, राईसमिल एसोसिएशन, मुक्तिधाम समिति, राजपूत युवामोर्चा, युवा मंडल, तुलसाघाट सरपंच सचिव पंचगण,  अधिवक्ता संघ पूर्व सैनिक, श्रीराम सेवा समिति, मेडिकल एसोसिएशन, मनरेगा कर्मचारी संघ, मोबाईल एसोसिएशन, किराना व्यवसायी, आटो पार्ट्स, मेकेनिक संघ, पेड़ नही हम प्राण लगाबो समिति पूर्व पार्षद स्काउट परिवार, सहित विभिन्न संगठनों ने सम्मान किया। अंत में परिषद की ओर से श्रीराम दरबार की आकर्षक प्रतिमा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया गया।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!