ApnaCg@लोरमी NSUI के कार्यकर्ताओं ने गुजरात मोरबी हादसे के मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस जी के निर्देशानुसार NSUI लोरमी विधानसभा अध्यक्ष नागेश गुप्ता के नेतृत्व में NSUI के साथियो द्वारा गुजरात मोरबी के मच्छ नदी मे स्थित पुल टूटने के कारण हुए मृत लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं मोमबत्ती जलाकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया!
इस दौरान NSUI विधानसभा अध्यक्ष नागेश गुप्ता, मोनू यादव, हिमांशु यादव, ऋषभ रावत, सागर जायसवाल, मयंक जायसवाल, राहुल यादव, वेदविकाश त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, आशुतोष केशरवानी, सजल यादव, किक्की साकत, रामा अहिरवार, योगेश रावत, विकास यादव, सूरज सारथी सहित NSUI के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।