ApnaCg @पर्यावरणीय लोक सुनवाई ई,आई,अधिसूचना 2006 के अंतर्गत मेसर्स कलिंदरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड
रुपचंद राय @मस्तूरी(अपना छत्तीसगढ़) – मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलपान खपरी , मानिक चौरी , ग्राम पंचायत भटचौरा, ग्राम कोकड़ी,जैतपुरी और अन्य कई ग्राम आते हैं आज कलिंदरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का जन सुनवाई मैं उपस्थित बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ मस्तुरी एसडीएम पंकज सिंह डहरे, मस्तूरी तहसीलदार अतुल वैष्णव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय पूर्व जनपद सदस्य मनोहर कुर्रे एवं क्षेत्रीय पुलिस स्टाफ सभी के स्थिति में लोक सुनवाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने कलिंदरी इस्पात आयरन कंपनी का जोर शोर से विरोध किया गया और ग्रामीणों ने कहा की जिस कंपनी का जो धुआं काला काला निकलते हैं तुम्हारे खेत का धान का बहुत प्रभाव पड़ता है और इस समय गर्मी के मौसम में ग्रामीणों अपने अपने आंगन में सोए रहते हैं वह कंपनी का जो धुआ निकलता है काला जब ग्रामीणो जब सोए हुए रहते हैं तो कान का अंदर मुंह का अंदर हो जाते हैं सुबह जब जागते हैं तो देखा जाता है कि हमारे शरीर में काला काला धुआं जमा रहते ऐसी पर कई ग्रामीणों को बीमारी से परेशान है कैंसर जैसी बीमारी होने की संभावना नजर आ रही है इसलिए ग्रामीणों ने आज सैकड़ों की संख्या में पर्यावरण को बचाने के लिए लोक सुनवाई का विरोध किया गया