ApnaCg @लोरमी के हाईस्कुल मैदान में रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ 2 मार्च से, प्रथम पुरूस्कार दो लाख व द्वितीय एक लाख रूप्ये
जितेंद्र पाठक @लोरमी – नगर के हाईस्कूल मैदान में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 मार्च बुधवार से रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी पूर्ण कर लिया गया गया हैं लोरमी क्षेत्रवासियों को एक बार फिर हाईस्कुल दुधिया रोशनी से सजी क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेगे। स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए एवं ट्राफी विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रूप्ये एवं ट्राफी सहित लाईट की व्यवस्था हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका मुॅगेली तथा मैन ऑफ द सीरीज 31000 रूप्ये नगद एवं ट्राफी सहित प्रत्येक मैच का मैन आफद मैच शीलु स्वपनिल साहू जिला पंचायत सदस्य मुॅगेली,
इसके अलावा पर्पल और ऑरेंज के के रूप में 11- 11 हजार रुपए पुरस्कृत अशोक कुमार एण्ड ब्रदर्स-पंचराम अग्रवाल के द्वारा, टेंट व्यवस्था अल्ताफ अली के स्मृति में असगर अली के द्वारा, साउण्ड एवं कैमरा खुशबु आदित्य वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी, मैदान रखरखाव एवं अन्य सहयोग अंकिता रवि शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत लोरमी बेस्ट फील्डर एवं कीपर के लिए 51-51 सौ रूप्ये एवं ट्राफी, मैन आफ द मैच फायनल 31 सौ रूप्ये एवं ट्राफी, शतक लगाने पर 5100 रूप्ये, अर्द्धशतक व सर्वाधिक कैच, हैट्रिक विकेट पर 21-21 सौ रूप्ये, सर्वश्रेष्ठ कैच व हैट्रिक छक्के, सर्वश्रेष्ठ दर्शक पर 11-11 सौ रूप्ये, हैट्रिक चैके पर 251/-रूप्ये का पुरूस्कार रखा गया है प्रत्येक मैच 10 ओवरों का खेला जाएगा जिसमें यूनिफॉर्म अनिवार्य है बाहर से आने वाले टीमों के लिए रुकने और खाने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
स्पर्धा का प्रवेश शुल्क 10000 रखा गया है टूर्नामेंट के प्रति टीमो में इतना उत्साह है कि अंतिम दिन से पूर्व ही सभी 32 एंट्री हो चुकी है आयोजन को सफल बनाने लोरमी क्रिकेट चैंपियनशिप के सचिन सलूजा, अंकित दुबे, साजिद खान, भूपेंद्र वैष्णव, अंशुमन दुबे, अवध त्रिपाठी, दीपक कश्यप, अभिषेक कश्यप, विराग शुक्ला तथा लोरमी के समस्त खेल प्रेमी जुटे हुए है