ApnaCg@मंडी अध्यक्ष ने नए धान खरीदी केंद्र की मांग की
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा@अपना छत्तीसगढ़ – छतीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद से धान का समर्थन मूल्य मे इजाफा हुवा जिससे पुरे छतीसगढ़ मे धान की खेती करने वाले की संख्या बढ़ी भूपेश बघेल की सरकार मे किसानों के लिए बहुत सारी योजनाये लाई गई है जिससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है किसानों की बढ़ती संख्या से धान खरीदी केन्द्रो मे भी किसानों की भीड़ बढ़ गई है जिसके कारण केन्द्रो मे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक से मिलकर कोटा विकास खंड के ग्राम सेमरिया, पचरा, बरद्वार मे नए धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की मांग रखी साथ ही पूर्व मे घोषित जिला सहकारी बैंक की शाखा बेलगहना मे शीघ्र खोले जाने का निवेदन किया मंडी अध्यक्ष श्री शुक्ला की मांग पर जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक ने संबधित अधिकारीयों को अतिशीघ्र कार्यवाही का निर्देश जारी कर किसानों के हित मे कार्य करने की बात कही।