ApnaCg @छत्तीसगढ़ देवांगन समाज 11930 के स्थापना दिवस की आप सभी देवांगन ज़नो को ढेर सारी बधाई शुभकामनाएँ – श्रीमती किरण भवानी देवांगन (प्रदेश अध्यक्ष )
मुंगेली – सफल व्यक्ति को समाज में अपना परिचय बताने की जरूरत नहीं होती। समाज पहले से ही उस व्यक्ति से परिचित होता है , जरूरत है धैर्यपूर्वक सफलता की ओर अग्रसर होने का , परिचय स्वयं आपकी सफलता देगी। समाज सेवा मनुष्य का एक अच्छा गुण है जो व्यक्ति समाज सेवा करता है वास्तव में वह लोगों को हमेशा याद रहता है लोग उसे कभी नहीं भूलते वास्तव में हमें समाज सेवा जरूर करनी चाहिए। हमें अपने समाज में गरीब लोगों की सेवा करनी चाहिए उनके उत्थान के लिए प्रयत्न करना चाहिए हमे समाज में फैली कई कुप्रथाये, भेदभाव को दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि यह सब हम सबके प्रयासों के द्वारा ही संभव हो सकता है. जो व्यक्ति रोगों से पीड़ित हैं, गरीब है उनकी हमें हर संभव मदद करना चाहिए।