ApnaCg@जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित अनेक लोगो ने यूटूबर देवांगन को दी जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश देने वालो के प्रति किया आभार व्यक्त
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिले के प्रतिष्ठित नागरिक सागर सिंह बैस सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित पार्षदगण, ईष्ट मित्रों ने कल 15 सितम्बर को कोमल देवांगन यूटूबर के जन्मदिन की अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी और ईश्वर से यूटूबर देवांगन के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान जन्मदिन पर शुभकामना संदेश देने वाले के प्रति देवांगन ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया से प्राप्त बधाई से कहा कि शुभकामनाओं से मेरा मन अभिभूत हो उठा है। मैं हृदय की गहराइयों से आप सभी का आभार प्रकट करता हूं। आप सब मन ल हृदय से गाड़ा-गाड़ा बधाई। आपका स्नेह सदैव बना रहे। इस दौरान बलराम देवांगन, नानू देवांगन, तीरथ देवांगन, सूरज देवांगन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन को अपनी शुभकामनाओ, स्नेह और आशीर्वचन से अत्यंत खास बनाने के लिए मैं हृदय तल से आभारी हूं। वैसे तो जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण और उत्साह भरा दिन होता है। इस दिन प्रियजनों से मिलने तोहफे और भेंट तो प्यारे होते ही हैं, लेकिन शब्दों में पिरोया हुआ सौहार्द अमूल्य होता है। इन अनमोल बधाई संदेशों का आभार शब्दो में संभव नहीं।
वर्ष में यह वह दिन होता है जब हमें इस बात की अनुभूति होती है कि हमारे प्रति हमारे मित्र, रिश्तेदार , परिजन और ऐसे भी लोग जिन से प्रत्यक्ष कभी भेंट ना हुई हो लेकिन अप्रत्यक्ष और सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे रिश्ते बन गए हैं जो शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति से हृदय में स्थान बना लेते हैं। मेरे जन्मदिन पर आप सभी मित्रों स्नेहीजनों, बड़े और छोटो के मिले स्नेह, आशीर्वाद, दुलार और अपनत्व भरे शुभकामनाएं और बधाई संदेशों के लिए एक बार पुनः मैं आभार और कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि इसी प्रकार आपका स्नेह ,प्यार, सहयोग मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मिलता रहेगा। मेरे लिए इतने बड़े पैमाने पर मिला आपका स्नेह अकल्पनीय है, जिसने मुझे गर्वित एव उत्साहित करते हुए वह खुशी प्रदान की है जिसका वर्णन करना मेरे लिए भी संभव नहीं है। यह अपनत्व अनमोल है।
छत्तीसगढ़ के छोटे से जिले में अपनी अलग पहचान कोमल देवांगन ने उनकी प्रतिभा आज यूट्यूब लोगो के दिल जीतने का काम कर रही मुंगेली छत्तीसगढ़ के छोटे से जिले में अपनी अलग पहचान कोमल देवांगन ने उनकी प्रतिभा आज यूट्यूब लोगो के दिल जीतने का काम कर रही । मुंगेली जिले अनेको ऐसे सुंदर और मनोरम दृश्य देखने को मिलते है, कोमल देवांगन के चैनल, (कोमल देवांगन मुंगेली) में, आज कोमल देवांगन का जन्म दिन भी जिसमे उनके जुड़े लोगों ने उन्हें बहुत सहराया और सुबह से उन्हें काफी बधाइयां भी मिल रही है। कोमल देवांगन के अपने सभी मित्रों और प्रिय जनो के अपनी भाषा धन्यवाद भी दिया है। जो उनके करीबी लोगों के बहुत खुशी जाहिर किया। उल्लेखनीय है कि यूट्यूब के साथ-साथ हाल ही मुंगेली जिले के नाम से छत्तीसगढ़ी गीत चल ना रानी हो जाओ तैयार भी प्रस्तुत किया है। वर्तमान में जिला कलेक्टोरेट में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत् है।